गाज़ीपुर, 2 फरवरी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भा.क.पा.) ब्लॉक कमेटी करण्डा की बैठक चोचकपुर में राजेंद्र विश्वकर्मा के गोदाम हाल में संपन्न हुई। इस बैठक को भा.क.पा. राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने सम्बोधित किया। उन्होंने पार्टी के शताब्दी वर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी की ऐतिहासिक यात्रा को जन-जन तक पहुँचाना और आज़ादी से लेकर अब तक की प्राप्त उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है।

अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि पुराने नेताओं में देश प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना प्रगाढ़ थी और उनका जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था। उन्होंने कहा कि हमें उन नेताओं से प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार केवल कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम कर रही है और औद्योगिक पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाया गया है।

उन्होंने इस बजट पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें मध्यम वर्ग को टैक्स छूट का प्रचार तो किया जा रहा है, लेकिन महंगाई और रुपये के अवमूल्यन से उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आम जनता, किसान और बेरोजगारों के लिए बजट में कोई ठोस प्रावधान नहीं है और यह बजट केवल चुनावी राज्यों को फायदा पहुँचाने वाला है।

बैठक में ब्लॉक मंत्री शिवमूरत बिंद ने संगठनात्मक और कार्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं बब्बन यादव, सूर्यनाथ बिंद, ताराचंद पाण्डेय, रामप्रसाद वर्मा, भोला, भुल्लन विश्वकर्मा, लल्लन बिंद, सुनीता राजभर आदि ने विचार प्रकट करते हुए सरकार से शिक्षा और स्वास्थ्य के राष्ट्रीयकरण की मांग की।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी तक सदस्यता नवीनीकरण समाप्त कर दिया जाएगा और 23 फरवरी को रेवशा ब्रांच का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र विश्वकर्मा ने की।

यह बैठक एकजुटता और संघर्ष के प्रतीक के रूप में सामने आई, जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समाज में बदलाव के लिए अपने संकल्प को मजबूत करने का संदेश दे रहे थे।