गाजीपुर। आमघाट स्थित गांधी पार्क में रविवार, 23 फरवरी 2025 को अनन्या सेवा ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 52 मरीजों ने परामर्श, जांच और नि:शुल्क दवाएं प्राप्त कीं। सबसे अधिक संख्या में पेट और श्वास संबंधित मरीज उपचार के लिए पहुंचे थे।
सुबह 11 बजे शुरू हुए इस शिविर में हाथीखाना और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजदेपुर के स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों की जांच की और उन्हें दवाएं प्रदान कीं। मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन डॉ. स्वतंत्र सिंह ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा भी दी और वर्तमान समय में हो रही बीमारियों से बचाव की जानकारी साझा की। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. बीती सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और विभिन्न बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। दंत रोग विशेषज्ञ राजकुमार आर. चौबे ने दंत और मुख से संबंधित 10 मरीजों का उपचार किया। डॉ. ईशानी वर्धन और डॉ. शिवम श्रीवास्तव ने भी मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उन्हें परामर्श दिया।
शिविर में पेट एवं श्वास के 30, दंत एवं मुख के 10, स्त्री रोग के 6 और हड्डी तथा कमर दर्द से संबंधित 6 मरीज उपचार के लिए पहुंचे थे।
कार्यक्रम के संयोजक और ट्रस्ट संचालक शशिकांत सिंह गुड्डू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा से बड़ा कुछ नहीं होता है। ट्रस्ट की ओर से सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में प्रत्येक बुधवार को शाम को सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है, और लगातार ऐसे कार्यक्रमों के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।