(विशेष रिपोर्ट:उपेंद्र यादव -वीएनएफए/विस)
वाराणसी(112/2025)। सीर गोवर्धनपुर में रविदास जयंती की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। देश-विदेश से संत शिरोमणि के भक्त हाजिरी लगाने पहुंचे हैं। इसी बीच व्यवस्था और तैयरियों को लेकर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अगवाल व पुलिस के अन्य आला अधिकारियोंने जन्मस्थली का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर कार्यक्रम की समीक्षा की देश-विदेश से लाखों अनुयायी संत रविदास जन्मस्थली पर दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं और अब भी श्रद्धालुओं का आना जारी है। अनुमान है कि मंगलवार तक यह संख्या डेढ़ से दो लाख के पार पहुंच जाएगी। जिला प्रशासन ने उनके ठहरने, पेयजल और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं।