गाज़ीपुर। महाकुंभ हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के वरिष्ठ नेता रामविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा उनके ग्राम चांडीपुर स्थित आवास पर हुई, जिसमें हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।

प्रयागराज महाकुंभ में हुई सरकार की विफलता के कारण अनेक परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया था। किसी ने अपना भाई, किसी ने पति, पत्नी, पुत्र और पुत्री को खोया। शोक सभा में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों को सांत्वना दी गई।

इस शोक सभा में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष प्रधान संघ एवं जिलाध्यक्ष यादव महासभा, पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी सपा के मदन सिंह यादव, राष्ट्रीय शिक्षक सभा सपा के भारत सिंह यादव, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष सैदपुर रजई यादव, यादव महासभा के जिला संरक्षक तृय पूर्व प्रधानाचार्य हरिद्वार यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक बलिराम यादव, संरक्षक उपेंद्र यादव, पत्रकार, महासचिव प्रवीण यादव, मंजय यादव, कमलेश यादव, अनीता यादव सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभा में सरकार की विफलता की आलोचना करते हुए मृतकों के परिजनों को न केवल आर्थिक सहायता देने की मांग की गई, बल्कि प्रत्येक परिवार को सरकारी नौकरी देने की भी सशक्त मांग उठाई गई।

सभा का संचालन आकाश यादव ने किया, और शोक सभा ने महाकुंभ हादसे में मृतकों के परिवारों के साथ खड़े होने का संकल्प लिया।