गाज़ीपुर:
 भारत सरकार के 10 वर्षों और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल, मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने आज, 25 मार्च 2025 को पूर्वांह 11 बजे निरिक्षण गृह लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित की।

प्रेस वार्ता में श्री रविंद्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया और बदलते उत्तर प्रदेश पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई गई "सबका साथ, सबका विकास" रिपोर्ट कार्ड पुस्तक का विमोचन किया, जिसमें प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों का विवरण है।

मंत्री ने बताया कि जनपद गाज़ीपुर में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किए गए हैं। इनमें 208.85 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज की स्थापना, 9.99 करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज की स्थापना, और वाराणसी-गोरखपुर हाईवे के चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण का कार्य प्रमुख हैं। इसके अलावा, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जो एनएच-29 और एनएच-19 से सीधे जुड़ेगा।

मऊ-ताड़ीघाट रेल परियोजना के तहत गाजीपुर सिटी से नगर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का निर्माण प्रारंभ हो चुका है, जिसमें गंगा नदी के ऊपर रेलकम रोड ब्रिज का निर्माण किया गया है। जनपद में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के तहत 35 किमी. एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी कराया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 80225 लाभार्थियों और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10617 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 430884 किसानों को 1406 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई। इसके अलावा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 435579 व्यक्तिगत शौचालय और 1229 सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी किया गया है।

इसके साथ ही, 63126 निराश्रित महिलाओं को पेंशन, 647332 वृद्धावस्था पेंशन, और 4118 दिव्यांगों को पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि 111224 स्मार्टफोन और 46133 टैबलेट छात्रों को वितरित किए गए हैं। इसके अलावा, 53248 छात्रों को छात्रवृत्ति और 4625 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ दिया गया है।

जनपद में औद्योगिक निवेश के तहत 385 इंटेंट, 3118.31 करोड़ रुपये का निवेश और 12508 रोजगार सृजित हुए हैं। सड़क निर्माण में 219.48 किमी सड़क का चौड़ीकरण और निर्माण किया गया है।

प्रेस वार्ता के दौरान विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश राय, पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।