नेहरू युवा केंद्र वाराणसी, माय भारत वाराणसी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय 16वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम सोना तालाब स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल के प्रांगण में सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न जनजातीय क्षेत्रों के युवा भागीदारों ने अपनी प्रतिभा और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भदोही के सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने जनजातीय युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी मेहनत और लगन के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने और दूसरों को भी लाभान्वित करने का आह्वान किया। डॉ. बिंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का हवाला देते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को उद्धृत किया और कहा कि ज्ञान का प्रचार प्रसार उतना ही महत्वपूर्ण है जितना पेड़-पौधों की सिंचाई।
स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर बात करते हुए सांसद ने युवाओं से कहा कि वे अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए निरंतर संघर्ष करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपको अच्छा इंसान बनना है तो तपस्या करनी होगी, माता-पिता और गुरुजनों की बातों को समझना होगा।
समारोह में कर्नल विनोद, पोस्ट मास्टर जनरल ने युवाओं को जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने और उस दिशा में प्रतिदिन मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि आलोचनाओं को सफलता में बदलने के लिए काम करना चाहिए। अवकाश प्राप्त उप जिलाधिकारी राजाराम यादव ने युवाओं से अपने माता-पिता को आदर्श मानने और उनके साथ समय बिताने का सुझाव दिया।
समापन अवसर पर युवाओं ने शिविर के अनुभव साझा किए। इस दौरान विभिन्न जनपदों के युवाओं ने लोक सांस्कृतिक पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उड़ीसा से कंधमाल को प्रथम, छत्तीसगढ़ से सुकमा को द्वितीय और मध्य प्रदेश से बालाघाट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में सुकन्या कहर (कंधमाल) को प्रथम, मंडकम वर्षा (सुकमा) को द्वितीय और दीपक तिलग्राम (बालाघाट) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप चेक वितरित किए गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्वेद मंदिर व्यवस्थापक चंद्रमा प्रसाद ने युवाओं को विहंगम योग की जानकारी दी और वृक्षारोपण भी कराया। कार्यक्रम के संचालक राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव एवं मनोज शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र वाराणसी के जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू ने किया। इस अवसर पर राम सिंह वर्मा, अशोक प्रधान, राकेश राजीव मोहन कालीचरण चौहान, मनोज यादव, शिव प्रताप, देवेंद्र आदि उपस्थित थे।