गाज़ीपुर। बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय जरगो खास में आयोजित 18वें वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय' का रंगारंग और शानदार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने 'अनेकता में एकता' की थीम पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशप्रेम, सेवा, समाजिक बुराइयों को दूर करने, स्कूल चलो, नशा मुक्ति, स्वच्छता, पर्यावरण, जल और विद्युत संरक्षण के महत्व पर आधारित मधुर भजनों और नृत्य प्रस्तुत किए। नशा मुक्ति, साँस-बहु, और सोशल मीडिया का दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर आधारित नाटकों ने दर्शकों की सराहना प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति नृत्य 'बड़ा नीक लागे आपन देशवा के मांटी', 'बेटी हिन्दुस्तान की', 'फहरे तिरंगा बार्डर के पार', 'नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं' जैसे प्रस्तुतियों से भी दर्शकों का दिल जीता।
मुख्य अतिथि, बीईओ राजीव कुमार यादव ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की अत्यधिक आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें प्रोत्साहित करने की बात की। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों का कर्तव्य है कि वे संस्कारवान और सुशिक्षित युवा पीढ़ी तैयार करें, क्योंकि यही युवा पीढ़ी देश के भविष्य को संवारने में सक्षम होगी।
कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा, बल्कि मानसिक और सर्वांगीण विकास के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षा में गुणवत्ता और सम्यक अनुश्रवण के महत्व पर जोर दिया।
जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव ने कहा कि शिक्षा समाज को सही दिशा देने की कुंजी है और बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ नैतिक गुणों का भी विकास करना आवश्यक है।
इस अवसर पर विद्यालय की चहारदीवारी, मुख्य गेट और सामुदायिक जनसहभागिता से निर्मित कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधान रंजू गुप्ता, सुभाष गुप्ता, पूर्व प्रमुख मार्कण्डेय गुप्ता, आनंद प्रकाश यादव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक विद्युत प्रकाश गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया और आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की।