23 मार्च को गाजीपुर जायसवाल समाज मनाएगी होली मिलन समारोह
गाजीपुर। जायसवाल समाज होली मिलन व वैवाहिक परिचय सम्मेलन समारोह 23 मार्च को किया जाएगा। समारोह में वैवाहिक परिचय सम्मेलन व होली मिलन कार्यक्रम व हवन पूजन का भी आयोजन किया है। बैठक में लिए गए निर्णय के तहत जानकारी देते हुए जायसवाल समाज नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी जायसवाल समाज का होली मिलन समारोह व वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है। रविवार शाम 23 मार्च को इस अवसर पर विवाह योग्य युवक युवती का बायोडाटा अपने साथ लेकर आए तथा एक दूसरे को अदान प्रदान किया जा सके। स्थान जायसवाल समाज धर्मशाला लाल दरवाजा परसपुरा गाजीपुर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में समाज के लोग सपरिवार शामिल होंगे। इस समारोह में वैवाहिक परिचय सम्मेलन, फूलों की होली व हवन पूजन के साथ-साथ जायसवाल समाज के द्वारा बनाया गया शिव मंदिर का भी विधिक पूजन के साथ जीणोद्धार का आयोजन होंगा। जायसवाल समाज के लोग इस शिव मंदिर निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।