गाजीपुर: 29 मार्च 2025 को गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में कथित शराब घोटाले और "एक पर एक फ्री" शराब नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सौंपा। प्रदर्शन में पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विवेक राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया।जिला अध्यक्ष विवेक राय ने कहा, "शराब की 'एक पर एक फ्री' नीति देश की जनता को नशामुक्त करने के बजाय नशे की ओर प्रोत्साहित कर रही है। यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और इससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी खतरा मंडरा रहा है।" उन्होंने सरकार से इस नीति को तत्काल वापस लेने की मांग की।किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव ने इस नीति को सरकार की कुरीतियों का प्रतीक बताते हुए कहा, "यह नीति सरकार के गलत इरादों को उजागर करती है। इससे समाज में नशे की लत को बढ़ावा मिलेगा।" वहीं, जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद और जिला सचिव गोपाल जी वर्मा ने एक स्वर में कहा, "उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का दावा करने वाली सरकार क्या 'एक पर एक फ्री' शराब नीति से आगे बढ़ेगी? इससे तो नशाखोरी और शराबखोरी ही बढ़ेगी।"जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा और जखनियां विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा ने चेतावनी दी कि इस नीति से सामाजिक और शारीरिक नुकसान के साथ-साथ कानून व्यवस्था भी प्रभावित होगी। कार्यकर्ता सलमान सईद ने सरकार पर केवल राजस्व बढ़ाने की चिंता करने का आरोप लगाते हुए कहा, "प्रदेश के लोगों की सेहत और भविष्य की चिंता सरकार को नहीं है, वरना ऐसी नीति लागू नहीं की जाती।"जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष रामकृत यादव ने इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी की सक्रियता की मांग की। उन्होंने कहा, "जिस तरह दिल्ली में शराब घोटाले की जांच हुई, वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी जांच होनी चाहिए।"प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष विवेक राय, जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद, जिला सचिव गोपाल जी वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा, जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष रामकृत यादव, जखनियां विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा, सलमान सईद, सुरेंद्र यादव, रामसूरत यादव, चंदन विश्वकर्मा, दिनेश यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह प्रदर्शन सरकार के खिलाफ आप की सक्रियता और जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने की कोशिश को दर्शाता है।