वाराणसी। नेहरू युवा केन्द्र, माय भारत वाराणसी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सोमवार को सोना तालाब स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल में 16वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष वाराणसी पूनम मौर्या और विशिष्ट अतिथि विधायक रोहनिया सुनील पटेल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर की गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने जनजातीय युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कंधमाल, ओडिशा, बालाघाट, मध्यप्रदेश, तथा छत्तीसगढ़ के कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा से आए आदिवासी समुदाय के प्रतिभागियों का काशी की धरती पर स्वागत करती हूं। इस कार्यक्रम का आयोजन एक-दूसरे की संस्कृति, वेशभूषा, विचारों का आदान-प्रदान के उद्देश्य से किया गया है, जिसका आप सभी भरपूर लाभ लें। भारत में सबसे अधिक युवा आबादी है और युवाओं में असीम ऊर्जा होती है, जिसे रचनात्मक दिशा में लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हार-जीत जीवन में होती रहती है, लेकिन सफलता उसी को मिलती है जो चुनौतियों का डटकर मुकाबला करता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि प्रधानमंत्री ने जो सपना 2047 तक भारत को विकसित बनाने का देखा है, उसे युवा अवश्य पूरा करेंगे।
विधायक रोहनिया सुनील पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा भारत के भविष्य हैं। आप सभी एक-दूसरे की संस्कृति से जुड़ें और उनके बारे में जानें। जब आप लोग यहाँ से अपने समुदाय में लौटें तो यहां के अनुभवों को साझा करें। हम सभी को निरंतर एक-दूसरे से सीखने की आवश्यकता है।
नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक माहे आलम ने देश के विभिन्न प्रांतों से आए युवाओं का स्वागत करते हुए सात दिवसीय आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। एपीएस सुभाष प्रजापति ने भी युवाओं को 7 दिवसीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस 16वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में 200 प्रतिभागी और उनकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ के 20 स्कॉर्ट पधारे हैं।
स्वागत गीत छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया और लोक नृत्य बालाघाट की टीम ने प्रस्तुति दी। अतिथियों के शिविर में पहुंचने पर प्रतिभागियों ने पारंपरिक वेशभूषा में बैंड-बाजा के साथ उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अंगद यादव द्वारा किया गया। सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केन्द्र वाराणसी के जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू ने किया।
इस अवसर पर शिव धार यादव, प्रबंधक सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल, नेहरू युवा केन्द्र भदोही के जिला युवा अधिकारी रामगोपाल, आइकॉन राम सिंह, राकेश, देवेंद्र, नवीन सिंह, राजीव विनोद आदि उपस्थित रहे।