गाजीपुर। कायस्थ एकता फाउंडेशन के तत्वाधान में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन संस्था के जिलाध्यक्ष विभोर श्रीवास्तव के बंशी बाजार स्थित आवास पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चित्रगुप्त भगवान की आरती से हुई। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और आपसी प्रेम एवं सद्भावना का प्रतीक इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया।

होली मिलन समारोह में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीत गाए, जिससे वहां का माहौल रंगीन और जोशीला हो गया। लोग गाने की धुन पर झूमते हुए होली के रंगों में सराबोर हो गए।

इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव (चुन्नू) ने होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी सद्भाव और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस दिन लोग अपने गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को गले मिलते हैं और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं।

संरक्षक दीनानाथ श्रीवास्तव ने होली मिलन समारोह में आए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विभोर श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री ने किया।

इस अवसर पर राजन योग शिक्षक, बिजेंद्र, अजय सिंह, संतोष प्रधान, डॉक्टर रजनीकांत, रंगनाथ, शिव शंकर सिन्हा, राजेश चौरसिया, पारस गुप्ता, केशव श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, संजय सेवराई, संदीप श्रीवास्तव सभासद, अनिल वेदांती, कमलेश श्रीवास्तव, अमर सिंह राठौर, शाश्वत सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।