खेल में खिलाड़ी कभी हारता नहीं: सुजीत यादव

गाजीपुर: ग्राम पंचायत लालनपुर मड़ई में आयोजित मां संतोषी बालीबाल प्रतियोगिता में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य शिवपूजन यादव पाँचू ने बतौर अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर बालीबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष छात्र नेता अखिलेश यादव, पूर्व प्रधान प्यारेलाल यादव, पूर्व सैनिक प्रमेश यादव और समस्त कमेटी सदस्यों ने सभी अतिथियों का भव्य माला पहनाकर स्वागत किया।

प्रतियोगिता में डिलिया और भितरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि हरदासपुर और भिक्खेपुर की टीमों ने भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। इस मौके पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, "खेल में कभी भी हार या जीत, खुशी या गम को नहीं मानना चाहिए। खेल में एक खिलाड़ी की टीम जीत सकती है और दूसरी टीम हार सकती है, लेकिन हार से मायूस होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अवसर मिलने पर वही टीम फिर से जीत सकती है।"

उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों को सरकार और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और समाज को भी एक कदम आगे बढ़कर खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यादव महासभा हर गांव के खिलाड़ियों की मदद करेगी और जो भी सामान खिलाड़ियों को खेलने के लिए चाहिए, हम सब प्रदान करेंगे।"

जिला पंचायत सदस्य शिव पूजन यादव पाँचू ने भी यादव महासभा द्वारा किए गए सभी घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा, "यादव महासभा हमेशा असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करती रही है और हम जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के नेतृत्व में समाज को जागरूक करने के अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।"

इस कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों ने खेल के प्रति अपने समर्पण को दर्शाया और खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने का वचन लिया।