सेवराई। 
स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसिया गांव स्थित मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल में दारूल हिब्ज मोहम्मद नूर की हाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मदरसा के प्रधानाचार्य हाफिज और कारी परवेज खान और हाजी अहमद खान मोबिन (WBRS, Ex- Special Commissioner of Revenue, Government of West Bengal) ने हिस्सा लिया।

हाजी अहमद मोबिन ने बताया कि इस मदरसे का उद्देश्य दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस मदरसे में न केवल धार्मिक शिक्षा दी जाएगी, बल्कि विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों पर भी ध्यान दिया जाएगा। हाजी अहमद मोबिन ने यह भी बताया कि प्रदेश की सरकार मदरसों में बदलाव ला रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि मुसलमानों के बच्चों के हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर हो, ताकि वे दीन और दुनिया दोनों में आगे बढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि मदरसे में दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा देने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह ने तालीम प्राप्त करने के महत्व को बताया है और यदि इसके लिए कहीं भी जाना पड़े तो जाना चाहिए।

इस मौके पर हाजी नवाब खान, हाजी शरफराज खान, हाजी शाहजहां खान, हाजी नियाजुद्दीन खान, वसीम खान, कारी और हाफिज शाकिर, फारूक खान सहित गांव के कई लोग मौजूद थे।