दिलदारनगर और जमानियां रेलवे स्टेशनों पर विंडो इंस्पेक्शन
गाज़ीपुर। यह खबर दिलदारनगर और जमानियां रेलवे स्टेशनों के एक विंडो इंस्पेक्शन को बयान करती है, जिसमें हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और दानापुर के रेल प्रबंधक जयंत चौधरी ने डाउन मगध एक्सप्रेस में लगे सैलून से निरीक्षण किया। यह घटना दोपहर में हुई, जब अधिकारियों ने दोनों स्टेशनों का जायजा लिया। हालांकि, चौसा में नान इंटरलॉकिंग की वजह से सैलून कुछ देर के लिए रुका, लेकिन अधिकारी बाहर नहीं निकले।इस दौरान स्थानीय स्टेशन कर्मचारी साफ-सफाई में जुटे रहे, ताकि स्टेशन की स्थिति बेहतर दिखे। स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक दीपक श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर, उप प्रभारी राजीव कुमार, जीआरपी प्रभारी मुन्ना लाल और उप स्टेशन अधीक्षक शिव कुमार पूरी तरह तैयार और सतर्क रहे। सैलून के जाने के बाद ही स्टेशन कर्मियों ने राहत की सांस ली।यह खबर रेलवे अधिकारियों के निरीक्षण और स्थानीय स्तर पर तैयारियों की एक साधारण लेकिन रोचक झलक प्रस्तुत करती है।