गाज़ीपुर। कायस्थ एकता फाउंडेशन गाजीपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रधान कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें होली मिलन समारोह के आयोजन को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि होली मिलन समारोह दिनांक 18 मार्च, मंगलवार को शाम 4:00 बजे से निर्धारित किया जाएगा।

इस अवसर पर संगठन के संरक्षक मंडल के सदस्य श्री दीनानाथ श्रीवास्तव, श्री शिव शंकर सिन्हा एडवोकेट, अशोक कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव, श्री केशव प्रसाद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष एडवोकेट विभोर कुमार श्रीवास्तव सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीनानाथ श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन का कार्य जिला महामंत्री श्रीकांत श्रीवास्तव ने किया। प्रदेश अध्यक्ष अरुण चुन्नू श्रीवास्तव ने सभी उपस्थितजनों के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

इस बैठक में आगामी होली मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए और मिलकर इस आयोजन को भव्य बनाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।