वाराणसी, डुबकियाँ बाजार स्थित नरपतपुर संविलियन विद्यालय में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के अंतर्गत परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के अवलोकन हेतु खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने औचक निरीक्षण किया। यह परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई।

मीडिया से बातचीत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय साक्षरता मिशन का मुख्य उद्देश्य साक्षरता दर को बढ़ाना और सभी को कार्यात्मक साक्षरता प्रदान करना है। इसके माध्यम से प्रौढ़ शिक्षा को बेहतर बनाने का भी लक्ष्य है, जिसमें गैर साक्षरों को अक्षर ज्ञान और कार्यात्मक साक्षरता देना शामिल है। इसके अलावा औपचारिक शिक्षा प्रणाली के समान स्तर पर पहुंचने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाना और समाज को ज्ञानवान बनाना इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है।

इस परीक्षा के निरीक्षण के दौरान संकुल प्रभारी श्रीनिवास सिंह और प्राथमिक विद्यालय नरपतपुर की प्रधानाध्यापिका नयनबाला पांडेय भी मौजूद रही।

राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के माध्यम से शिक्षा के प्रसार और समाज में साक्षरता के स्तर को बढ़ाने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।