गाज़ीपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गाजीपुर पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. जनपद-गाजीपुर के पदाधिकारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राय का भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष अनंत सिंह के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को हार्दिक बधाई दी। जिलाध्यक्ष अनंत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्री ओमप्रकाश राय जी केवल भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नहीं, बल्कि एक शिक्षकों के सम्मानित सदस्य भी हैं, और आज हम सभी शिक्षक उनके साथ अपने रिश्ते को गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वर्ष 1999 में प्रदेश में पहली बार विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की नियुक्ति कर बेसिक शिक्षा को नयी दिशा प्रदान की थी।
नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राय ने इस स्वागत के लिए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह शिक्षकों द्वारा किए गए इस सम्मान से अभिभूत हैं और भविष्य में शिक्षकों के हित और सम्मान के लिए हमेशा कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देशभर में पहली बार नयी शिक्षा नीति को लागू किया है और शिक्षकों से अपील की कि वे सरकार की मंशा के अनुरूप काम करें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे, जिनमें जिलाध्यक्ष अनंत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. दुर्गेश प्रताप सिंह, महामंत्री प्रमोद उपाध्याय, संयुक्त मंत्री आनंद सिंह, जिला सचिव संजय दूबे, वरिष्ठ सलाहकार प्रणव मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष सुधाकर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अनिल कुमार, रामबिलास कुशवाहा, अजय श्रीवास्तव, सतीश कुमार सिंह, संजय कुशवाहा, राजकुमार सिंह, विजय नारायण यादव, संजय कुमार, विनोद कुमार, योगेश मिश्रा, राहुल राय, संत कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, और कोषाध्यक्ष अक्षय लाल गुप्ता भी उपस्थित रहे।