ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मना
गाजीपुर। ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नगर के विभिन्न स्थानों जैसे ईदगाह विशेश्वरगंज, गोराबाजार, एमएएच स्कूल, और सट्टी मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह के समक्ष नमाज अदा की। इस दौरान हजारों लोग सजदे में झुके और अमन-चैन (शांति) तथा बरक्कत (समृद्धि) की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस अवसर पर सदर विधायक जैकसन साहू और समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने भी आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। प्रशासन ने त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए थे। डीएम (जिलाधिकारी) और एसपी (पुलिस अधीक्षक) के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिसकर्मी पूरे नगर में गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटे थे। गाजीपुर में ईद-उल-फितर का पर्व भाईचारे और शांति के माहौल में मनाया गया।