गाजीपुर, 6 मार्च। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी करण्डा की बैठक चोचकपुर में कामरेड राजेंद्र विश्वकर्मा के आवास पर आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियाँ आम जनता के खिलाफ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की अर्थव्यवस्था और संसाधनों पर कुछ मुट्ठी भर पूंजीपतियों का कब्जा है, जबकि देश का खजाना मुख्य रूप से मेहनतकश लोगों के टैक्स से बनता है।
अमेरिका सिंह यादव ने आगे कहा कि प्रकृति प्रदत्त संसाधनों पर हर नागरिक का नैतिक अधिकार है और ऐसी स्थिति में किसानों, मजदूरों, नवजवानों और छात्रों के हित में बजट का अधिक हिस्सा खर्च किया जाना चाहिए। लेकिन, दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति को अत्यंत दयनीय बताया और कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की हालत जनता को बेचैन कर रही है।
उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का समाधान केवल जनता को संगठित करके और व्यापक आंदोलन के माध्यम से ही संभव है। संगठन को मजबूत करना समय की आवश्यकता है।
बैठक में ब्लॉक मंत्री शिवमूरत बिंद ने संगठनात्मक और कार्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं बब्बन यादव, ताराचंद पाण्डेय, डॉक्टर रामप्रसाद वर्मा, लल्लन बिंद आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
विचार मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया कि रेवशा ब्रांच का सम्मेलन 27 मार्च को और चोचकपुर का सम्मेलन 18 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, 23 मार्च को भगत सिंह की शहादत दिवस पर भारद्वाज भवन में और 25 मार्च को कासिमाबाद तहसील में प्रदर्शन में भाग लेने का भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कामरेड राजेंद्र विश्वकर्मा ने की।