गाज़ीपुर। रविवार को मौजा अंधऊ देवकठियां जमुना देवां के प्रभावित किसानों की एक आवश्यक बैठक अभय राईस मिल के अंधऊ के समीप आयोजित की गई। इस बैठक में आवास विकास विभाग शाखा भेलूपुर वाराणसी द्वारा किसानों को भेजी गई धारा 29 की नोटिस पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में वक्ताओं ने बताया कि उन्होंने 31 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद जिलाधिकारी महोदय ने 11 फरवरी 2025 को अपने पत्रांक संख्या 2288 के माध्यम से रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि उक्त मौजा से जमीन अधिग्रहित की जा रही है, लेकिन तहसील स्तर पर इसकी सूचना उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद, मार्च माह में किसानों को धारा 29 की नोटिस भेजी गई है, जिसमें 30 दिन के अंदर जमीन अधिग्रहण पर आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा गया है।

बैठक में उपस्थित किसानों ने निर्णय लिया कि वे विभाग की नोटिस का तत्काल जवाब देंगे और मुख्यमंत्री जी से शासन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करने के लिए जिलाधिकारी रिपोर्ट का संज्ञान लेने की पुनः प्रार्थना करेंगे।

किसान संगठन के प्रमुख नेताओं में श्री केदार कुशवाहा, अच्छे कुशवाहा, जयश्री कुशवाहा, राधे बिंद, शिवलोचन बिंद, निजामुद्दीन नाई, आनंद कुशवाहा, बस्गीत यादव, भूपनरायन यादव, श्यामनरायन यादव, नन्दलाल यादव, कमलेश यादव, रमई यादव, अभय यादव, रवि यादव, शिवपूजन यादव सहित मनई बिंद, शिवलोचन बिंद, मेवालाल बिंद, शिवमूरत यादव, पूर्व ग्राम प्रधान विक्रम यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन लल्लन बिंद ने किया, जबकि अध्यक्षता श्री चन्देश्वर यादव ने की।

बैठक में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर एकजुटता और संघर्ष की भावना को मजबूत किया, और अधिकारियों से उचित समाधान की उम्मीद जताई।