गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत की पहल पर गेल इंडिया लिमिटेड की सामाजिक दायित्व निधि (सीएसआर) के तहत जिले के 36 स्थानों पर करीब दो करोड़ रुपये की लागत से ओपन जिम का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में सांसद ने सनबीम स्कूल, महराजगंज और धाना सागर पोखरे पर नवनिर्मित ओपन जिम का उद्घाटन किया।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। नियमित व्यायाम से व्यक्ति निरोग रहता है और उसका शारीरिक व मानसिक विकास होता है। डा. संगीता बलवंत ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार बच्चों के खेलकूद और स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मानव जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है। सीएसआर के तहत शुरू किए गए ओपन जिम का उद्देश्य आम लोगों, खासकर युवाओं और बच्चों को व्यायाम के लिए प्रेरित करना है। ये जिम खेलकूद में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए विशेष रूप से उपयोगी साबित होंगे।

जिले में ओपन जिम के लिए चयनित 36 स्थान  छावनी लाइन, हेतिमपुर, महाराजगंज, शिकारपुर, पिपरही, कठही, मुड़रभा, अन्धोखर, मीरनपुर सक्का, डण्डापुर, सुजनीपुर, गोड़ा, अकराव, आलमपुर, औरंगाबाद, किशोहरी, सराय शरीफ, चिलार, देवसिहा, महमूदपुर हथिनी, लालपुर, धरीखुर्द, गोला, कुस्मही कला आदि सार्वजनिक स्थान। इन जिमों के निर्माण से स्थानीय लोग आसानी से व्यायाम कर सकेंगे।

उद्घाटन समारोह में पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, सनबीम स्कूल के प्रबंधक केपी सिंह, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, ग्राम प्रधान नन्दू प्रताप, दीनानाथ पासी, मुरली कुशवाहा, जोगिंदर बिन्द, ओमप्रकाश बलवंत, राजेश बिन्द, रंजित कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।

यह पहल न केवल जिले में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देगी, बल्कि खेल और व्यायाम के प्रति युवाओं का रुझान भी बढ़ाएगी।