गाजीपुर। 
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 भारत के तत्वावधान में 24 अप्रैल को एक भव्य पदाधिकारी सम्मान समारोह का आयोजन जौनपुर स्थित साल्वेशन हॉस्पिटल, कंधरपुर सीहिपुर में किया जा रहा है। यह आयोजन शाम 5 बजे से आरंभ होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव 'चुन्नू भइया' ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य संगठन के कर्मठ पदाधिकारियों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना करना है।

इस गरिमामयी अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना, विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव 'बच्चा भइया एडवोकेट' सहित पूर्वांचल के सभी जिलों के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की मेज़बानी डॉ. विवेक श्रीवास्तव (कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जौनपुर) द्वारा की जाएगी। आयोजन को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं और सभी संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं।

गाजीपुर जिला अध्यक्ष विभोर कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि गाजीपुर से दर्जनों कायस्थ प्रतिनिधि इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होने जौनपुर रवाना होंगे।

यह समारोह कायस्थ समाज में एकता, संगठनात्मक शक्ति और परस्पर सम्मान की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।