गाजीपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान गाजीपुर शाखा की प्रथम बैठक संजीव गुप्त के प्रतिष्ठान पर वरिष्ठ सदस्य सुधीर भारती जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछले वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं पर विचार हुआ। संस्था ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जिनमें से सबसे प्रमुख था उत्थान फाउंडेशन में संचालित अवधबिहारीजी वनवासी छात्रावास में छात्र संख्या बढ़ाकर 30 करना।

इसके अतिरिक्त, त्रैवार्षिक योजना के तहत जिले में चलने वाले एकल विद्यालयों की संख्या 6 करने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों से 1000 रुपये की वार्षिक सदस्यता शुल्क 30 मई तक संग्रहित कर प्रांत को भेजने का अनुरोध किया गया। सदस्यों ने पर्यावरण रक्षा दिवस, जनजाति गौरव दिवस, कल्याण आश्रम स्थापना दिवस और मकर संक्रांति दिवस को विशेष रूप से मनाने का संकल्प लिया।

बैठक में सदस्य संख्या को 51 से बढ़ाकर 101 करने का भी लक्ष्य रखा गया। इसके साथ ही, सभी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से यह मांग की कि आतंकवादियों और उनके आका पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया जाए, ताकि देश में आतंकवादी हमलों की पुनरावृत्ति न हो।

सभी सदस्यों ने हिंदू समाज की रक्षा के लिए अपने विचार व्यक्त किए और यह निर्णय लिया कि हिंदू किशोरों को धर्म, देश और संस्कृति की शिक्षा देने, स्वास्थ्य व युद्ध कौशल का प्रशिक्षण देने, और धर्मांतरण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही, जनजाति समाज को आगे बढ़ाने और आपसी जात-पात व वैचारिक भेद मिटाने के लिए भी कार्य करने का संकल्प लिया गया।

इस बैठक में बच्चों को धनुर्विद्या सिखाने के केंद्र की स्थापना पर भी विचार हुआ, ताकि हिंदू समाज आत्म-रक्षार्थ सक्षम हो सके। बैठक के अंत में, सभी ने सचिव जितेंद्र नाथ सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की, जो मुम्बई के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट से गुजर रहे हैं। बैठक के समापन पर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

इस बैठक में संस्था के अनेक वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए, जिनमें राजन जायसवाल, राकेश जायसवाल, वीरेंद्र चौहान, प्रभाकर त्रिपाठी, उमेश श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, अजय सिंह, अभिषेक अग्रवाल, हृदय सिंह, हरिहर वनवासी और रामराज वनवासी प्रमुख थे।