जयंती के जुलूस में उमड़ा जन शैलाब,समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने किया स्वागत
गाजीपुर, गोविंदपुर। बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के जयंती पर भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। तय समय अनुसार देवापुर में सभी युवाओं की टोली जमा हुई ,डीजे के साथ 100 बाइक पर सवार होकर ,बाबा साहेब अमर रहे ,जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहेब तेरा नाम रहेगा ,के नारे से पूरा आसमान गूंज उठा , गाजे बाजे के साथ बाइक रैली की शुरुवात हुई। गोविंदपुर मठिया, बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहेब की प्रतिमा पर एक एक कर सभी सम्मानित लोगों ने माल्यार्पण किया।
10 किलो मीटर की लंबी दूरी तय कर हुआ रैली का समापन
गोविंदपुर कीरत से होते हुए बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर पार्क होते हुए हालपुर के रास्ते मरदह बाजार होते हुए , महंगवा गांव के रास्ते गोविंदपुर में समाप्त हुई रैली की दूरी 10 किलो मीटर थी
मौर्य बस्ती में जुलूस का भव्य स्वागत,समाज सेवी राजकुमार मौर्य रहे मौजूद
गोविंदपुर मौर्य बस्ती में जुलूस का भव्य स्वागत किया गया सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि बाबा साहेब गरीबों के मसीहा थे
धन्य है वो मां जिन्होंने बाबा साहेब जैसे रत्न को जन्म दिया
जिन्होंने भारत के सभी महिला पुरुष को सम्मान से जीने का अधिकार दिया ,जुलूस के स्वागत में ,अनिल कुमार मौर्य, विशाल कुशवाहा,अमित मौर्य , आनंदमूर्ति मौर्य,अरुण वर्मा आदि लोग मौजूद रहे,।
जुलूस का आयोजन अंबेडकर वाहिनी के युवाओं ने किया ।
गोविंदपुर के युवाओं ने जुलूस की तैयारी दस दिनों से लगातार कर रहे थे ,जिसमें कई बार प्रबुद्ध जनों के साथ भी बैठक की
एडवोकेट मुनेश्वर सागर ने बताया कि ,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए थे ।युवाओं के मेहनत का परिणाम है ।,यह जुलूस का सफल होना , कार्यक्रम में मौजूद ,विनय कुमार भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष,सुरेंद्र,मनोज, अरविंद, अंचल,राजन,विजय,राकेश,शतेंद्र, हेमंत राज, शिशिर राज, कल्लू, नितेश कुमार ,रोहित, अंगद, डब्लू,दीपू, चुन्नु, जयशंकर, मनीष जिला पंचायत सदस्य शैलेश यादव ,आदि लोग रहे मौजूद रहे।