गाज़ीपुर। ग्रामसभा युवराजपुर निवासी एवं पूर्व ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह के ज्येष्ठ पुत्र, यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात दीपक सिंह के असामयिक निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे ही यह दुःखद समाचार जनपद में फैला, लोगों की भीड़ शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पर उमड़ पड़ी।

इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुँचीं। उन्होंने दिवंगत दीपक सिंह के परिजनों को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि दीपक सिंह एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और समाज के प्रति समर्पित पुलिस अधिकारी थे, जिनका इस प्रकार असामयिक जाना अत्यंत पीड़ादायक है।

श्रीमती सिंह ने परिवार को यह भरोसा भी दिलाया कि इस कठिन समय में जिला प्रशासन और वे स्वयं हर सम्भव सहयोग के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि समाज को दीपक जैसे सच्चे सेवकों की सदा आवश्यकता होती है और उनका जाना सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

शोकसभा में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने दीपक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।