गाज़ीपुर। कायस्थ एकता फाउंडेशन गाज़ीपुर की एक महत्वपूर्ण और गरिमामयी बैठक का आयोजन फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय, बंसी बाजार पर संपन्न हुआ। बैठक में वरिष्ठ संरक्षक मंडल के प्रतिष्ठित सदस्यों श्री दीनानाथ श्रीवास्तव, श्री शशिकांत श्रीवास्तव एवं श्री शिव शंकर सिन्हा एडवोकेट की उपस्थिति में नवमनोनीत पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में निम्नलिखित सम्माननीय व्यक्तित्वों को पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में विशेष सम्मान प्रदान किया गया:
डॉ. रजनीकांत वर्मा, अनूप कुमार सिन्हा, सुशील कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, श्री प्रकाश श्रीवास्तव
सभी उपर्युक्त पदाधिकारियों को वरिष्ठ संरक्षक मंडल की ओर से मनोनीत किया गया, जो संगठन को मजबूत और गतिशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इसके अतिरिक्त, श्री हिमांशु श्रीवास्तव को प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला संगठन प्रभारी, श्री उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी ने की, जबकि संचालन श्री केशव प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर को और भी भावनात्मक एवं श्रद्धामयी बना दिया गया जब स्वर्गीय श्रीमती रीता श्रीवास्तव जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस गरिमामयी अवसर पर कई सम्माननीय अतिथिगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
एडवोकेट विभोर कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, परमानंद श्रीवास्तव, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अनु श्रीवास्तव, रानू श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, स्वामी जी, अवधेश प्रधान एवं अन्य परिवारजन।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण (चुन्नू) श्रीवास्तव ने अंत में सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों एवं सम्माननीय अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती और एकता के लिए निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया।
यह कार्यक्रम न केवल संगठन के भीतर नई ऊर्जा का संचार करता है, बल्कि कायस्थ समाज की एकजुटता और सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रेरणास्पद मिसाल भी प्रस्तुत करता है।