गाज़ीपुर: पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के नेतृत्व एवं सीओ सर्किल बलिया सबि रत्न गौतम के पर्यवेक्षण में जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक सराहनीय कार्य सामने आया है।
रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी के प्लेटफार्म नंबर-1 पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक नाबालिग लड़की अकेले परेशान हालत में रोते हुए मिली। तत्काल उसे थाने लाकर उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम रमेश राम पुत्र रामबक्श, निवासी ग्राम थाना दुल्लहपुर, जिला गाजीपुर बताया। लड़की की उम्र लगभग 17 वर्ष (नाम और पता गोपनीय) बताई गई। उसने बताया कि वह अपने घर से नाराज होकर बाहर आ गई थी।
चेकिंग टीम द्वारा तुरंत उचित माध्यम से लड़की के परिजनों को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद लड़की के माता-पिता (पिता रमेश राम अपनी पत्नी के साथ) थाने पहुंचे। बरामद की गई लड़की ने अपने माता-पिता की पहचान की और पुष्टि की कि यही उसके मम्मी-पापा हैं। आवश्यक पहचान और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लड़की को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
अपनी बेटी को सकुशल पाकर रमेश राम और उनकी पत्नी ने जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस सराहनीय कार्य ने पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है।