गाजीपुर, 21 अप्रैल 2025: जनपद गाजीपुर में चलाए जा रहे "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों और ई-रिक्शा/ऑटो/टोटो कोडिंग प्रणाली ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। आज शाम लगभग 7:15 बजे एक महिला का रुपयों से भरा पर्स और मोबाइल ई-रिक्शा में छूट गया था, जिसकी सूचना मिलते ही गाजीपुर पुलिस ने त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए 30 मिनट के भीतर महिला का सामान सकुशल बरामद कर उसे सुपुर्द कर दिया।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर उपनिरीक्षक राज कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी और उपनिरीक्षक यातायात मनीष त्रिपाठी की एक विशेष टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। टीम ने पहले मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, फिर ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और वर्तमान में प्रचलित ई-रिक्शा कोडिंग प्रणाली के माध्यम से संबंधित वाहन की पहचान की।

प्रभावशाली तकनीकी समन्वय और तेजी से की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने मात्र 30 मिनट के भीतर महिला का पर्स, दो मोबाइल फोन और ₹5000 की नकदी बरामद कर महिला को सुरक्षित रूप से सौंप दी।

महिला ने अपना सामान सुरक्षित पाकर गाजीपुर पुलिस का आभार प्रकट किया और पूरी टीम की खुले दिल से प्रशंसा की।

इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

यह घटना गाजीपुर पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।