गाज़ीपुर। करंडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत विश्रामपुर में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी, शिक्षाविद् व सांसद संगीता बलवंत के प्रतिनिधि डॉ. अवधेश बिन्द ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम श्री अमित सिंह जी के आवास पर सम्पन्न हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, गणमान्य लोग तथा परिवार के स्वजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. बिन्द ने कहा कि जीवन और मृत्यु एक शाश्वत सत्य है, लेकिन किसी प्रियजन का इस प्रकार असमय वियोग अत्यंत दुःखद होता है। दिवंगत आत्मा अत्यंत सरल, सहज और समाजसेवा में अग्रणी थीं। उनका जाना पूरे गाँव के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान धार्मिक अनुष्ठान, ब्राह्मण भोज तथा सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें गाँव के लोगों ने सहभागिता की और दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री अमित सिंह जी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में आप सबका साथ मिलना हमारे लिए संबल है। समाज में इस प्रकार की एकता और सहयोग ही हमारे मूल संस्कारों की पहचान है।