गाज़ीपुर। समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य राम विजय सिंह यादव की अध्यक्षता में ग्राम चांडीपुर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के पार्क में बाबा साहब की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय जैकिशन साहू के प्रतिनिधि माननीय अंकुर कुमार साहू जी ने अपने संबोधन ने कहा कि हम सभी लोगों को अब अवसर मिला है, की बाबा साहब के प्रांगण से संकल्प लेकर जाऐ कि हम सभी लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा जरूर से जरूर दिलावे में ताकि आज का बच्चा कल का भविष्य है ,शिक्षा से ही देश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सपना साकार होगा संतोष यादव ने कहा कि हमें छुआछूत को भी मिटाना है, तभी समाज का विकास होगा जितेंद्र भारती ने कहा कि हमें डॉक्टर साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है ,अंजनी कुमार गौरव ने कहा कि हम लोगों को आपस की खाई को पाट कर आगे चलने की जरूरत है ताकि समाज में समरसता लाई जा सके अंत में प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि देश में दलित शोषित पिछड़ों मजदूरों के बच्चों को शिक्षित बनाने की जरूरत है तभी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आरक्षण का लाभ व छुआछूत दूर किया जा सकता है, शिक्षित बनकर ही देश के विकास में सहयोग किया जा सकता है संचालन दीपक राम व विपिन राय ने संयुक्त रूप से किया उपस्थित लोगों में  लक्ष्मण राम भारती बीडीसी सदस्य, सुरेश राम ,अरविंद राम ,फौजदारी राम, रामराज राम ,मुनीलाल राम,अमरदीप राम जयप्रकाश राम,बच्चे लाल राम, अमित कुमार, बादल कुमार,पिंकू यादव, विपिन राय,अजीत पसवान, प्रमोद यादव, अरविंद यादव,सकिल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।