(विशेष रिपोर्ट: उपेंद्र यादव, वीएनएफए/वि.न्यूज)
वाराणसी। अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ ,भारत के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य कुंदन पांडेय ने आज प्रख्यात समाजवादी नेता डा. अरविंद गांधी के नेतृत्व वाली
समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस - एस.) की प्राथमिक सदस्यता पार्टी अध्यक्ष अरविंद गांधी के हाथों से अपने लगभग तीन दर्जन साथियों सहित ग्रहण किया ।
इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी के विशेष कार्याधिकारी एवं निजी सचिव राजकुमार सिंह ने जारी अपने एक एक्सप्रेस विज्ञप्ति में दिया है।
इस अवसर पर सभी ने आचार्य कुंदन पांडेय कांग्रेस - एस. की सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामना दी।
श्री सिंह के अनुसार श्री कुंदन को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है ।
आचार्य कुंदन पांडेय बिहार राज्य से संबंध रखते हैं और वाराणसी में पिछले लगभग तीन दशक से अधिक समय से वाराणसी में ही रहकर अपने पिता के सानिध्य में शिक्षा दीक्षा सहित राजनीतिक प्रशिक्षण और आचार्य कुल तथा धार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त किया । आचार्य कुंदन पांडेय वाराणसी के उत्तरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2017 में चुनाव भी लड़ चुके हैं।
बताते चलें कि आचार्य कुंदन पांडेय ने राजनैतिक और सामाजिक एवं धार्मिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अरविंद गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चाटुकारिता और क्षद्मधारी राजनीति से ऊपर उठ कर देश की सेवा का आज संकल्प की आवश्यकता है।
डा.गांधी पहलगांव में हुए आतंकी हमला की कड़े शब्दों में भर्त्सना और निंदा करते हुए आतंकी हमले में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि ऐसे समय राष्ट्र संकट में है तब देश में सभी को राजनैतिक दल से ऊपर उठकर सरकार के साथ एक होने जरूरत है।
उन्होंने आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा उठाए गए कदम और लिए गए निर्णयों का स्वागत किया और स्पष्ट कहा कि पूरे देश की जनता उनके साथ है।
उन्होंने मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देने की केंद्र सरकार से मांग किया।
इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डा.सविता पूनम,राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार गुप्ता,के वरिष्ठ नेता युगुल किशोर विश्वकर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता शशि वर्मा,रमेश कुमार कन्नौजिया,
राजकुमार सिंह,अमर नाथ यादव,शाहिना परवीन एडवोकेट,संतोष कुमार सिंह सहित सोनू पांडेय,रौशन पांडेय,राहुल पांडेय,अनुज पांडेय,सुधीर पांडेय,सुजीत पांडेय,दीपक,रंजन,रवि चौधरी,राजू,चंदन,प्रीतम पांडेय,दिवाकर पांडेय,पंकज पांडेय,अजय गुप्ता,मनोज केशरी,रवि जायसवाल, विष्णुकांत गौड़,दीनदयाल यादव इत्यादि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।