चांडीपुर, गाज़ीपुर: समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के वरिष्ठ नेता, प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य रामविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में उनके निवास कैंप/कार्यालय, ग्राम चांडीपुर में पूर्व प्रधानमंत्री, समाजवादी जनता पार्टी के संस्थापक, यशस्वी जननायक स्व. चंद्रशेखर की जयंती स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई गई। 

अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि स्व. चंद्रशेखर मृदुभाषी, गंभीर और जाति-धर्म से ऊपर की राजनीति करने वाले नेता थे। वे हमेशा गरीबों, दलितों और असहायों के दर्द को समझते और उनके लिए चिंतन-मनन करते थे। उनकी सोच देश को उच्च शिखर पर ले जाने की थी। 

उन्होंने बताया कि स्व. चंद्रशेखर का जन्म 17 अप्रैल 1927 को बलिया के इब्राहिम पट्टी में एक गरीब परिवार में हुआ था। राजनीति में प्रवेश के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। अपनी वाक्पटुता और संवेदनशीलता के लिए विख्यात चंद्रशेखर किसी भी संकट में लोगों के लिए कवच बनकर खड़े रहते थे। उनकी मृत्यु 8 जुलाई 2007 को हुई। अपने संघर्षों और उतार-चढ़ाव भरे जीवन में उन्होंने प्रधानमंत्री पद तक का सफर तय किया।

कार्यक्रम में रामराज राम, लक्ष्मण भारती बीबीसी, संदीप विश्वकर्मा, रोलू श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, शिवा विश्वकर्मा, अजय कुमार, गोलू कुमार, अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आकाश यादव ने किया।