गाजीपुर,बिरनो,में कुशवाहा फर्नीचर मैरिज सेट का भव्य उद्घाटन किया  गया ,कुशवाहा वस्त्रालय का उपक्रम है शोरूम परिसर में हवन पूजन कर शुरुवात की गई । शोरूम का उद्घाटन , मुख्य अतिथि बीजेपी के जिलाध्यक्ष, ओमप्रकाश राय  ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।मुख्य अतिथि को बुके देकर जनार्दन सिंह कुशवाहा ने स्वागत किया तो वहीं मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा ने राम नाम का पट्टा पहनाकर स्वागत किया , संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की तस्वीर भी भेट की ,

मौके पर मौजूद , जंगीपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा,महा मंत्री प्रवीण सिंह,महा मंत्री अवधेश राजभर ,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज अकेला, बशिष्ट नेता घूरा सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर,प्रमोद सिंह ,नंदलाल राजभर ,लहजु सिंह कुशवाहा ,आदि लोग मौजूद रहे ***