भाजयुमो ने गाजीपुर में किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गाजीपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' अभियान के समर्थन में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गाजीपुर कचहरी रोड पर किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक स्वर में इस नई चुनाव प्रणाली के फायदे गिनाए और इसे देश के समग्र विकास के लिए एक निर्णायक कदम बताया। जिलाध्यक्ष अकेला ने कहा, "वन नेशन, वन इलेक्शन की अवधारणा देश को बार-बार होने वाले चुनावों की झंझट से मुक्त कर आर्थिक संसाधनों की बचत सुनिश्चित करेगी। इससे विकास कार्यों में आने वाली रुकावटें समाप्त होंगी और प्रशासनिक स्थिरता बढ़ेगी।"
उन्होंने यह भी अपील की कि देश का प्रबुद्ध वर्ग इस विषय पर आमजन के बीच संवाद स्थापित करे और इसके दूरगामी लाभों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाए। उन्होंने इसे एक राष्ट्रहित से जुड़ा मुद्दा बताया जिसमें सभी नागरिकों को अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक जायसवाल, महामंत्री विवेकानंद राय, अविनाश सिंह, उपाध्यक्ष अमरनाथ शर्मा, हर्षित सिंह, नीरज पाण्डेय, शिवम राय, मनीष विश्वकर्मा, शशांक राय, हिमांशु यादव, गौरव श्रीवास्तव, विशाल पासी, शुभम विश्वकर्मा और मोनू विश्वकर्मा सहित अनेक युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजयुमो का यह प्रयास 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' जैसे बड़े राष्ट्रीय मुद्दे को जनमानस तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है।