विश्व पृथ्वी दिवस, अंबेडकर जयंती पखवाड़ा और संचारी रोग जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित
करंडा, गाजीपुर। आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को बीआरसी करंडा परिसर में "स्कूल चलो अभियान" का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व पृथ्वी दिवस, संचारी रोग जागरूकता अभियान तथा डा. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव द्वारा वाक् देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
टीएलएम निर्माण प्रतियोगिता का फीता काटकर बीएसए ने उद्घाटन किया तथा प्रतिभागी विद्यालयों द्वारा बनाए गए शिक्षण सामग्री का अवलोकन भी किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुचौरा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैनपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में प्राथमिक विद्यालय बिंदपुरा के विद्यार्थियों ने एक प्रभावशाली एकांकी नाटक प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्य कुमार दूबे को बीएसए द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह द्वारा बीएसए और सभी विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। बीएसए श्री हेमंत राव ने अपने संबोधन में शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यालयों में बच्चों के नामांकन को बढ़ावा दें, उनकी नियमित उपस्थिति और विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करें। साथ ही संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने की बात पर बल दिया।
कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 1 से 8 तक के 8 छात्रों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा क्षेत्र करंडा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बीएसए द्वारा सम्मानित किया गया।
टीएलएम निर्माण प्रतियोगिता में UPS सिकंदरपुर, UPS कुचौरा और कंपोजिट विद्यालय कुसम्ही कला के शिक्षकों को विजेता घोषित कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर बीएसए हेमंत राव ने स्कूली बच्चों की बाइक व स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो स्कूल चलो अभियान का मुख्य संदेश लेकर विभिन्न गाँवों से होकर गुजरी।
इस अवसर पर प्रमुख शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि, जैसे सुरेन्द्र सिंह, चंद्र शेखर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनंत सिंह, डा. दुर्गेश प्रताप सिंह, अवधेश यादव, त्रिभुवन कुमार, मानवेंद्र सिंह, वरुण दूबे, सरोज कुशवाहा, अंजली सिंह, आशा यादव, पूनम यादव, प्रियंका, सुनीता, नेहा मिश्रा, मनीष कुमार सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन डा. दुर्गेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया।