गाजीपुर। जिले को शैक्षिक उपलब्धियों की ओर गौरवान्वित करने वाली धावा सुखदेवपुर निवासी गंगा मौर्या ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 96.83% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री वीरेन्द्र यादव स्वयं उनके घर पहुंचे और बिटिया को सम्मानित किया।
विधायक श्री यादव ने गंगा मौर्या को फूलमाला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गंगा ने न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे जनपद का नाम रौशन किया है। ऐसे होनहार छात्रों की उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती हैं।
उन्होंने गंगा के माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई दी, जिन्होंने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई। श्री यादव ने कहा कि शिक्षा ही विकास का मूल आधार है, और ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार एवं जनप्रतिनिधियों को सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रा को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि यदि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की शैक्षणिक सहायता की आवश्यकता होगी, तो वे पूर्ण समर्थन प्रदान करेंगे। विधायक ने छात्रा से आगे की पढ़ाई की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
गंगा मौर्या ने इस सम्मान को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार मेहनत करके आईएएस बनने का सपना पूरा करना चाहती हैं। उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुओं और स्कूल के सहयोग को अपनी सफलता का आधार बताया।
इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, स्कूल के शिक्षकगण, परिजन और स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने गंगा को बधाई देते हुए उसकी सराहना की।