गाज़ीपुर। जिले की राजनीति में एक अहम क्षण सामने आया जब राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय की औपचारिक मुलाकात हुई। यह बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों और जनहित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।

बैठक के दौरान सांसद संगीता बलवंत ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इनके प्रभाव को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाने के सुझाव साझा किए। वहीं, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने संगठन के वर्तमान ढांचे और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

दोनों नेताओं ने आपसी समन्वय और सहयोग को और प्रगाढ़ करने पर सहमति जताई, जिससे भाजपा आगामी चुनावों में और मजबूती से उभर सके। बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखा गया।