नन्दगंज (गाजीपुर) – करण्डा ब्लॉक के धर्मरपुर गांव में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रिंसिपल पुनीता सिंह खुशबू और जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में धर्मरपुर और गाजीपुर की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें गाजीपुर की टीम विजयी रही और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि सुजीत यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए पुरस्कार वितरित किए।
सुजीत यादव ने अपने संबोधन में कहा, "आज भारत के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यही युवा हमारे देश का भविष्य हैं और खेलों में भागीदारी से उनमें अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व की भावना विकसित होती है।"
इस अवसर पर प्रिंसिपल पुनीता सिंह ने बताया कि "मैन ऑफ द सीरीज" को पंखा और विजेता टीम को ₹7000 तथा उपविजेता टीम को ₹4000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मैच के संयोजक बीरू यादव ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं, मैच की कमेंट्री ब्लॉक अध्यक्ष शिशु यादव, अनिल यादव, और मो. हरसान द्वारा की गई।
इस आयोजन में विकास यादव, विशाल यादव, गोलू यादव, शिवम शर्मा, शैलेंद्र यादव, प्रिंस यादव, मंगला यादव, गुड्डू यादव, प्रदीप यादव, छोटू यादव, राहुल यादव, चंदन यादव, सलीम, उपकार यादव, प्रेम यादव, और छनु यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।