ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष का निधन
गाजीपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष श्रवण द्विवेदी का असमय निधन पूरे पत्रकारिता जगत एवं शिक्षा क्षेत्र का अपूरणीय क्षति है। जालौन जिले के उरई निवासी श्रवण द्विवेदी दर्जनभर विद्यालय और महाविद्यालय सहित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक रहे है। मीडिया जगत में संपादकीय लेख सहित अखबार का मालिकाना हक भी रखते थे। ग्रामीण पत्रकारों के एक आवाज पर प्रदेश के एक कोने से दूसरे किनारे तक दौंड जाते रहे। वाराणसी के मंडल अध्यक्ष विन्देश्वरी सिंह ने कहा कि श्रवण द्विवेदी का निधन भारतीय पत्रकारिता के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके अनुभव और ज्ञान का लाभ कई पत्रकारों और मीडिया कर्मियों ने उठाया है। उनके निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि समूचे मीडिया जगत में शोक व्याप्त है। श्रवण जी का जीवन निस्वार्थता और प्रेम से भरा रहा जी हमेशा याद रखा जाएगा। हमारे पत्रकारिता समुदाय के प्रति उनकी सेवा और उनकी दयालुता की भावना को कभी नहीं भुलाया जाएगा। श्रवण जी की विरासत हमारे दिलों में ज़िंदा रहेगी। ग्रा प ए परिवार उनकेसाथ बिताए समय और हमारे साथ साझा की गई सभी चीजों के लिए उनका धन्यवाद करते हैं। दूसरों की मदद करने के प्रति श्रवण जी का समर्पण और प्रतिबद्धता हमेशा याद रखी जाएगी। श्रवण द्विवेदी हमारे जीवन में एक रोशनी थे और हम उनके साथ बिताए गए पलों के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।