गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देशन और सीओ सिटी बलिया रत्न गौतम के पर्यवेक्षण में, जीआरपी थाना गाज़ीपुर सिटी की पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन गाज़ीपुर के प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अकेली बैठी रोती हुई मिली।
महिला कांस्टेबल सुलोचना पटेल द्वारा की गई पूछताछ में लड़की ने अपना नाम स्नेहा कुमारी (काल्पनिक नाम) बताया और कहा कि वह घर से नाराज होकर आई है। तत्पश्चात, पुलिस टीम ने उसे थाने लाकर हेल्प डेस्क के माध्यम से परिजनों को सूचना दी।
कुछ समय बाद उसके माता-पिता (अमरनाथ व उनकी पत्नी) थाना पहुंचें और पहचान की पुष्टि के बाद नियमानुसार बच्ची को उन्हें सौंप दिया गया। अपने बच्चे को सकुशल पाकर माता-पिता ने जीआरपी थाना गाज़ीपुर सिटी पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।