गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में नवागत जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने सोमवार को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय पहुंचकर डबल लॉक में रखे अभिलेखों पर हस्ताक्षर करते हुए जिलाधिकारी के रूप में अपना पदभार संभाला।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा। कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की।
बैठक के दौरान डॉ. कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए प्रशासनिक अमले को संवेदनशील, उत्तरदायी एवं सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
डॉ. अविनाश कुमार ने कहा कि जनमानस की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रशासन को जवाबदेह बनाना अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे फील्ड में अधिक से अधिक समय व्यतीत करें और योजनाओं की जमीनी हकीकत को स्वयं देखें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि डॉ. अविनाश कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने पूर्व में झांसी, बाराबंकी तथा हरदोई जनपदों में जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया है। इसके अलावा वे अन्य कई जनपदों में भी महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कुशल प्रशासन, अनुशासित कार्यशैली और नवाचार के लिए उनकी अलग पहचान है।
इसी क्रम में कार्यभार ग्रहण के पश्चात जिलाधिकारी ने जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उन्होंने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए जनहितकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं प्रशासनिक पारदर्शिता बनाए रखने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने मीडियाकर्मियों से जनसरोकारों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की खामी या अनियमितता की सूचना देने में सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई।
डॉ. कुमार ने विश्वास दिलाया कि उनका उद्देश्य जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है और इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर पूरी तत्परता से कार्य करेगा।