गाज़ीपुर। बुधवार को विशिष्ट बी0टी0सी0 शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से मिलकर गर्मी और तेज धूप को देखते हुए विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग की। शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को बताया कि वर्तमान में विद्यालय का समय दोपहर 2 बजे तक है, जो बच्चों के लिए काफी कठिनाईपूर्ण बन गया है। तेज धूप और अत्यधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया कि विद्यालय का समय प्रातः 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक किया जाए ताकि बच्चों को तेज धूप और गर्मी से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस समय परिवर्तन से न केवल बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, बल्कि शिक्षकों के लिए भी कार्य करना सुगम होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने इस मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष अनंत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 दुर्गेश प्रताप सिंह, महामंत्री प्रमोद उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष जमानियां मनीष सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष करण्डा अनिल कुमार सहित अन्य शिक्षक नेता सम्मिलित रहे।
इस मुद्दे पर निर्णय होने से बच्चों और शिक्षकों दोनों के हितों का ध्यान रखा जा सकेगा, और गर्मी के प्रभाव को कम किया जा सकेगा।