गाज़ीपुर, 19 अप्रैल।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जखनियां ब्लॉक कमेटी की बैठक शुक्रवार को मैगर राय स्थित पंचायत भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हरिनाथ प्रजापति ने की। कार्यक्रम में पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वाधीनता आंदोलन से लेकर अब तक देश के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। आजादी के बाद जमींदारी उन्मूलन, बंजर एवं गांव समाज की जमीनों का गरीबों व भूमिहीनों में वितरण, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की स्थापना, बैंकों के राष्ट्रीयकरण, राजाओं के प्रिवी पर्स खत्म करने, खालिस्तानियों के खिलाफ बलिदानी संघर्ष, सूचना का अधिकार कानून, मनरेगा, आदिवासी व बनवासी अधिकार कानून तथा खाद्यान्न सुरक्षा कानून जैसे महत्वपूर्ण कदमों में पार्टी की अहम भूमिका रही है।

उन्होंने कहा कि आज संविधान, आरक्षण, जातीय जनगणना, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ पार्टी संघर्षरत है। ऐसी स्थिति में संगठन को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में सह सचिव राम अवध ने संगठनात्मक मुद्दों पर विचारोत्तेजक बातें रखीं। ब्लॉक मंत्री रामजन्म ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर फूल मैन, रामराज शर्मा, अम्बिका चौहान, कैलास यादव, अवधनारायण, हरिलाल, हरिनाथ प्रजापति, श्रीराम व राजेन्द्र गौड़ ने अपने-अपने विचार रखे।

बैठक के अंत में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। 27 अप्रैल को जखनियां, 4 मई को पदमपुर, 11 मई को सोनहरा, 14 मई को जलालाबाद ब्रांच का सम्मेलन तथा 18 मई को जखनियां ब्लॉक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान फंड कलेक्शन अभियान भी चलाया जाएगा।