गाज़ीपुर, 29 अप्रैल। जनपद के ग्राम ब्राह्मणपुरा में आयोजित एक शुभ वैवाहिक कार्यक्रम में गाज़ीपुर की सांसद संगीता बलवंत के प्रतिनिधि डॉ. अवधेश बिंद जी ने शिरकत की। यह आयोजन श्री बृजेश मिश्रा की सुपुत्री के विवाह अवसर पर संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. बिंद ने उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखद दांपत्य जीवन की मंगलकामना की।

समारोह में क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति से वातावरण में उल्लास और उत्साह देखने को मिला। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि विवाह केवल दो आत्माओं का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों और संस्कृतियों का संगम होता है। उन्होंने नवविवाहित जोड़े को प्रेम, विश्वास और सम्मान के मूल्यों पर आधारित जीवन की शुभकामनाएं दीं।

डॉ. अवधेश बिंद ने कहा कि सांसद संगीता बलवंत जनहित के साथ-साथ सामाजिक आयोजनों में भी गहरी रुचि रखती हैं और वे हर खुशी व दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी रहती हैं। उनकी ओर से भेजे गए शुभकामना संदेश ने परिवारजनों को विशेष भावुक कर दिया।

समारोह में गांव के वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया।