गाजीपुर: DAV कॉलेज, चीतनाथ में सोमवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत रहीं, जिन्होंने विषय की गंभीरता और प्रासंगिकता पर विस्तृत चर्चा करते हुए इस नीति के दूरगामी लाभों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन से हुई। अपने वक्तव्य में डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ एक क्रांतिकारी सोच है, जिसका उद्देश्य भारत में बार-बार होने वाले चुनावों की प्रक्रिया को एक साथ आयोजित कर व्यय और संसाधनों की बचत करना है। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी कार्यों में व्यवधान कम होगा, प्रशासनिक मशीनरी की भूमिका अधिक प्रभावशाली बनेगी और मतदाता भी अधिक सजग होंगे।
गोष्ठी में उपस्थित श्रोताओं ने विषय पर गहन रुचि दिखाई और विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न भी पूछे। इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान दिलीप कुमार वर्मा, कॉलेज अध्यक्ष श्री सुरेंद्रनाथ वर्मा, प्रबंधक आदित्य प्रकाश, संजय कुमार वर्मा, अजय कुमार, केसरी, रासबिहारी राय, विनय कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार ओझा, बृजेश शर्मा तथा संजय मिश्रा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन आर्य समाज के प्रचार मंत्री संतोष कुमार वर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिशंकर ने दिया।
गोष्ठी के समापन पर, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।